पुलिस ने बताया कि गांव के 2 परिवारों रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है और इसी के चलते ही एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सभी मृतक रंजीत तोमर पक्ष के हैं।
हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया
हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है। गोली लगने के बाद सभी लोग जमीन पर पड़े दिख रहे हैं। मौके पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने घरों के अंदर बुला लिया। इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
विवाद के चलते 2014 में भी हुई थीं 3 हत्याएं
विवाद के चलते 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद रंजीत का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी खेतों और बीहड़ों में छिपे हो सकते हैं।
पास ही है डकैत पान सिंह तोमर का गांव
डकैत पान सिंह तोमर भिड़ोसा गांव का ही था, जिसके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था और वह डकैत बना था। खास बात यह है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर यानी लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2023: आज इस साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए भारत मेें कहां कब दिखेगा
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook