MP Kumari Selja: टिकट का बटवारा अगर सही तरीके से किया जाता तो चुनाव का परिणाम कुछ और ही होता : कुमारी शैलजा

0
95
कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।
कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।
  • गुटबाजी को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान ना हो , इसको लेकर पार्टी को है सोचने की जरूरत : कुमारी शैलजा

Aaj Samaj (आज समाज),MP Kumari Selja,करनाल, इशिका ठाकुर: सिरसा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा बुधवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए करनाल पहुंची है जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया,वही कार्यकर्ताओं व पार्टी के नेताओं ने सांसद बनने के बाद पहली बार करनाल पहुंचने पर स्वागत भी किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना सदा है तो वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति के बारे में भी बताया है ।

नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी के द्वारा टिकटो का सही बंटवारा किया जाता तो निश्चित तौर पर दो सीटों पर और हरियाणा में कांग्रेस की जीत होती और परिणाम कुछ और ही होते। कुमारी शैलजा ने मनोहर लाल खट्टर व अन्य दो सांसदों को केंद्र में बनाए गए मंत्री के चलते शुभकामनाएं भी दी हैं उन्होंने कहा कि इन तीनों के केंद्र में मंत्री बनने से उम्मीद है हरियाणा को फायदा होगा।

वही जब उनसे कांग्रेस की गुटबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस गुटबाजी पर कहा गुटबाज़ी है और होती भी है गुट बाजी सभी पार्टियों में होती है यह राजनीति का एक हिस्सा होता है लेकिन पार्टी को देखना चाहिए आगे विधानसभा चुनाव में नुकसान ना हो इसपर गोर करने की जरूरत है, शैलजा ने करनाल सीट से चुनाव हारने की वजह गुटबाजी को भी बताया और साथ ही उन्होंने यह गुटबाजी पर बात भी की ओर कहा की आज केंद्र में बीजेपी के या मोदी की सरकार नही है गठबंधन की है जो वो कहते थे वैसा नही हुआ।

उन्होंने कहा कि आज जनता परेशान और हरियाणा के युवाओ को लेकर तो सरकार तो वेसे ही चिंतित नही है, NEET मामले पर शैलजा ने कहा युवाओ के साथ किस तरह धोखा किया गया सबको पता है सरकार के हालात के बारे में सब जानते है और आगमी चुनाव को लेकर करनाल में जाट धर्मशाला में कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।

सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास बहुमत का नंबर नही है इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार भंग होनी चाहिए । कंगना रनौत के साथ हुई घटना पर शैलजा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने वाले लोगो को सोच समझ कर बोलना चाहिए ।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मणिपुर को लेकर दिए गए बयान पर शैलजा ने कहा कि आरएसएस बीजेपी की आंखे खोलना चाहता है । मणिपुर के लोगो ने भारी कीमत चुकाई है । सरकार समय रहते कदम उठाती तो ऐसा नहीं होता ।

कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि पार्टी का संगठन होना चाहिए । हमारा कार्यकर्ता पद का मोहताज नहीं है लेकिन संगठन होता तो हरियाणा में परिणाम कुछ और होता ।

विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कुमारी शैलजा सिरसा लोकसभा से सांसद बनने के बाद पहली बार कुमारी शैलजा करनाल में पहुंची है जहां पर उन्होंने और पार्टी के नेताओं का कार्यकर्ताओं ने उनका करनाल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया है और पूरी प्रदेश में खुशी की लहर है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज यह चर्चा की गई है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़े और हरियाणा में सरकार बनाएं।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लोकसभा चुनाव में , जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में वह पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बना सके ।

इस मौके पर विधायक शमशेर सिंह गोगी , भूपिंदर लाठर,एम एल ए रिसाल सिंह ,कार्यकर्णी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता , पूर्व प्रत्याशी नव जोत कौर कश्यप, पीसीसी मेंबर सुरजीत राणा ,पीसीसी मेंबर इंद्रजीत घोरया , पीसीसी मेंबर कवर जीत सिंह प्रिंस, पीसीसी मेंबर राजेश चौधरी , ललित बूटना , गोपाल कृष्ण सरहोता,भूपिंदर लाठर, परदीप शर्मा,जय पॉल मान, जोगिंदर नली,राजबीर चौहान जतिंदर चोपड़ा,अरुण पंजाबी, ओम प्रकाश सलूजा, जोगिंदर बाल्मिकी,श्रवण कुमार राजकीरण सहगल,सुनेरा बाल्मिकी ,एडवोकेट सुनील बस्ता बस्तारा , राहुल भारती,कृष्ण गहलोत,राजिंदर सिंह भोला।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook