यमुनानगर: सांसद कटारिया ने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की,

0
526

प्रभजीत सिंह लक्कीयमुनानगर:

पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अम्बाला संसदीय क्षेत्र से सांसद रत्न लाल कटारिया ने आज जिला सचिवालय के सभागार में डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की  और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री कटारिया ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे ऐसे अधिकारियों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को लिखे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा स्वयं प्रधानमंत्री भी करते है और अधिकारी इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए सभी लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पूरी हो चुकी है, उनके उद्घाटन की भी तिथि निर्धारित करें ताकि सम्बंधित सांसद उसमें शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिला में बनाई जा रही 6 सडक़ों का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण एंजैंसी को बनाई गई सडक़ का 5 वर्ष तक रख-रखाव करना होता है और जिन सडक़ों में गड्डïे इत्यादि भरने की आवश्यकता है उन्हें भी तुरंत ठीक करवाएं। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और डॉ. बिश्र लाल सैनी ने भी सडक़ों में गड्डïे की समस्या का समय पर समाधान न होने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ऐसी सडक़ों की स्थिति पर नजर रखने के लिए सोशल ऑडिट कमेटी बनाने का सुझाव दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना की भी समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लाभ पात्रों को लम्बित किश्तों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कुड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में शौचालयों की सफाई और बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करें और आगामी बैठक में इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

श्री कटारिया ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए की गई व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत चलाई जा रही गतिविधियों पर भी चर्चा की। आज की बैठक में मनरेगा, दीन दयाल अंतोदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति कार्यक्रम, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मीड-डे मील योजना, डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन में और अधिक सुधार के निर्देश दिए।

बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक डॉ. बिश्र लाल सैनी, मेयर मदन चौहान, उपायुक्त गिरीश अरोरा, नगर निगम के आयुक्त अजय सिंह तौमर, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती रणजीत कौर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।