Ambala News : अंबाला से मेरा व मेरे परिवार का नाता अटूट था और हमेशा रहेगा- MP Kartikeya Sharma

0
92
Ambala News : अंबाला से मेरा व मेरे परिवार का नाता अटूट था और हमेशा रहेगा- MP Kartikeya Sharma
Ambala News : अंबाला से मेरा व मेरे परिवार का नाता अटूट था और हमेशा रहेगा- MP Kartikeya Sharma
  • सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाजपा की शैलजा सचदेवा के समर्थन में मांगे वोट
  • देश प्रदेश में विकास का नारा सिर्फ भाजपा ने ही बुलंद किया – मोहन लाल बड़ौली

Ambala News | अंबाला । 2 मार्च को अम्बाला शहर में मेयर के उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है और प्रचार के लिए मात्र 4 दिन शेष बचे हैं । शहर में बात करें भाजपा प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा की तो हर कोने में चाहे कोई कार्यकर्ता है या आम नागरिक तो वो सचदेवा परिवार में अपने आप को देख रहा है। मंगलवार सांसद कार्तिकेय शर्मा (MP Kartikeya Sharma) शैलजा सचदेवा के प्रचार के लिए अंबाला पहुंचे।

इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा का समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला ने भी सांसद कार्तिकेय शर्मा का अंबाला पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया। कार्तिकेय शर्मा ने नाहन हाउस में शैलजा सचदेवा के हक में एक जनसभा को संबोधित किया और अंबाला वासियों से उन्हें विजयी बनाने के लिए प्रचार करने को कहा।

अंबाला में विकास के लिए शैलजा सचदेवा का मेयर बनना जरूरी

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला शहर के लिए एक अच्छे छवि की नेता को अंबाला की कमान सौंपने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अंबाला मेरा परिवार है। अंबाला का नाता मेरे और मेरे परिवार के साथ हमेशा अटूट था, है और रहेगा। आज मैं अपने परिवार के पास आया हूं। मैं आज अपने परिवार के पास साथ मांगने आया हूं।

अंबाला की जनता से अपील करते हुए शर्मा बोले की अंबाला की जनता को विकास के लिए शैलजा सचदेवा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीत दिलवाकर मेयर बनाना होगा। अंबाला में रूके हुए विकास के कार्यों पर वह बोले कि मेयर बनने के बाद हमारी प्राथमिकता रूके हुए कार्यों को पूरा करने पर रहेगी।

अंबाला की जनता से विकास के जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो सिर्फ 9 महीने का कार्यकाल ही बचा है तो इतने कम समय में क्या विकास कार्य होंगे। जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसमें काम करने का जज्बा होता है वो समय नहीं देखता। शैलजा सचदेवा मेहनती हैं और चुनाव जीतकर वह अंबाला में जो विकास कार्य रूक गए थे, पहले उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर देंगी।

उन्होंने कहा कि अंबाला के विकास के लिए जनता का साथ जरूरी है, इसलिए शैलजा सचदेवा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उसी तरह अंबाला में विकास के लिए शैलजा सचदेवा का मेयर बना बहुत जरूरी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी किया प्रचार

सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी अमीषा चावला के लिए अंबाला में जनता से वोट मांगे। वह परशुराम भवन मॉडल टाउन में कार्यकर्तााओं से रूबरू होने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ौली ने कहा कि देश प्रदेश में विकास का नारा सिर्फ भाजपा ने ही बुलंद किया है।

अंबाला में जनता व कार्यकर्ताओं के उत्साह से साफ नजर आ रहा है कि शैलजा सचदेवा रिकॉर्ड मतों से मेयर बनेंगी और अंबाला की सेवा करेंगी। वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने सांसद कार्तिकेय शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को पगड़ी पहनाकर व भगवान परशुराम की तस्वीरभेंट कर उनका अभिनंदन किया।

शैलजा सचदेवा को मिल रहा सर्वसमाज का समर्थन

लंबे अरसे बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है कि जैसे कोई प्रत्याशी जनता की आवाज बन गया हो। भगवा रंग पूरे शहर को अपने आगोश में ले चुका प्रतीत हो रहा है। सिख समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, अग्रवाल समाज, पंजाबी समाज, ब्राह्मण समाज, वाल्मीकि समाज, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थान, शैक्षणिक संस्थान के साथ शायद ही ऐसा कोई वर्ग बचा हो जो सचदेवा के लिए बैठकें न कर रहा हो ।

ऐसे में परिणाम का कयास तो हर कोई आसानी से लगा सकता है। लोगों को जैसे एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है कि नगर निगम में अब रामायण राज स्थापित होगा । चाहे सफाई व्यवस्था हो, एनडीसी हो, लाइटें हों, प्रमाण पत्र हों, हाऊस टैक्स से संबंधित कार्य हों सब कुछ सामान्य तरीके से हो जाएंगे ।

सचदेवा भाजपा के सिपाही हैं और देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है व नगर निगम में भाजपा पार्षदों का बहुमत भी है और मेयर भाजपा का होने से व्यवस्था सुगम हो जाएगी और परेशान जनसाधारण को राहत मिलेगी । शहर के हर कोने में हो रही जनसभाओं में लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं व अपना आशीर्वाद शैलजा सचदेवा को दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अम्बाला शहर की जनता देश में सबसे बड़ी जीत का इतिहास लिखने जा रही हो ।

Political Career of Delhi CM Rekha Gupta : छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थी रेखा गुप्ता