आज समाज डिजिटल, Haryana News: राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा इन दिनों निरंतर सुर्खियों में हैं। जी हां, कांग्रेस के दिग्गज अजय माकन को पटखनी देने के बाद सियासी गलियारों में उनकी गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। अपनी जीत में सहयोग के लिए वे सभी नेताओं का धन्यवाद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में 18 जून को उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से शिष्टाचार मुलाकात की। वो शनिवार को कुलदीप बिश्नोई से उनके आवास पर मिले, जहां प्रदेश की राजनीति के अलावा कई ज्वलंतशील मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें : आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

कुलदीप बिश्नोई के राजनीतिक अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा : कार्तिकेय शर्मा

बिश्नोई से मुलाकात को लेकर कार्तिकेय शर्मा ने अपने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वो हरियाणा के सीनियर नेता हैं और राजनीति में इनके अनुभव से उनको भी सीखने का मौका मिलेगा। भविष्य में वो मिलकर हरियाणा के लिए काम करेंगे। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने खुलकर कार्तिकेय शर्मा का राज्यसभा चुनाव में समर्थन किया था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं कार्तिकेय शर्मा

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कार्तिकेय शर्मा निरंतर सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उनके साथ मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित

ये भी पढ़ें : सरकार के बयान और नीति में अंतर: सांझा मोर्चा

ये भी पढ़ें : करनाल से चार वाहन चोर गिरफ्तार, इनमें से दो भाई

Connect With Us: Twitter Facebook