MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

0
180
सांसद कार्तिकेय शर्मा
सांसद कार्तिकेय शर्मा
  • सरकार गम्भीरता से कर रही जन समस्याओं का समाधान
  • सांसद शर्मा ने पानीपत के गांव राजाखेड़ी, उग्राखेड़ी, सिवाह, जाटल और डाहर गांव में जन संवाद कार्यक्रम कर सुनी लोगों की समस्याएं

Aaj Samaj (आज समाज), MP Kartikeya Sharma Jansamvad Programs चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पानीपत के विभिन्न गांवों में मंगलवार को जनसंवाद कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप में सभी जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और सभी सुझावों और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार के मंत्री, सांसद गण, विधायक गण प्रदेश के सभी गांवों और शहरों के वार्डों में पहुंचकर वहां जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और मांगों और सुझावों को साँझे कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को क्रियांवित किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देना है।

आज आयुष्मान योजना के तहत कोई भी लाभार्थी परिवार एक वर्ष में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं, ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल सके। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को क्रियान्वित किया जा रहा है। वहीं मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियों में उनका अधिकार मिल रहा है।

सांसद कार्तिकेय शर्मा को पगड़ी पहना व शाल भेंट कर किया सम्मानित

इस अवसर पर भाजपा नेता हरपाल ढांडा, एसडीएम मनदीप कुमार, डीएसपी नरेंद्र सिंह, डीडीपीओ सुमित चौधरी, सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को विभिन्न गांवों में जन संवाद के तहत ग्राम पंचायत की ओर से पगड़ी पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।