MP Kartikeya Sharma In Rajya Sabha: सांसद कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा में उठाया अम्बाला में आईएमटी निर्माण का मुद्दा

0
152
MP Kartikeya Sharma In Rajya Sabha : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों, स्थापित क्षमता और ट्रांजिस्टर डेंसिटी का मामला सदन में उठाया
MP Kartikeya Sharma In Rajya Sabha : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों, स्थापित क्षमता और ट्रांजिस्टर डेंसिटी का मामला सदन में उठाया

MP Kartikeya Sharma In Parliament, (आज समाज), नई दिल्ली: सांसद कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा में कहा है कि पिछले 14-15 सालों से जनता अम्बाला में डस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) की स्थापना की मांग कर रही है जो इस क्षेत्र की आर्थिक क्षमता और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का बड़ा माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा, अंबाला में आईएमटी की स्थापना से न केवल वहां रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि यहां की  आर्थिक स्थिरता भी इससे मजबूत होगी। आईएमटी से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास से स्थानीय लोगों को बेहतर व लॉजिस्टिक सुविधाएं मिलेंगी। कनेक्टिविटी और रहने की गुणवत्ता को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।

  • आर्थिक क्षमता व युवाओं को मिलेगा रोजगार : कार्तिकेय
  • अम्बाला के साथ कालका में भी औद्योगिक विकास की मांग 

कालका के विकास के लिए स्थापित करें उद्योग

कार्तिकेय शर्मा ने कहा अंबाला में आईएमटी का बनना न केवल औद्योगिक दृष्टि से लाभदायक होगा, बल्कि इससे यहां के निवासियों की दैनिक सुविधाओं में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा, कालका में एचएमटी फैक्ट्री बंद होने से अंबाला संसदीय क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में इंडस्ट्रीज पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है। हलांकि इसका करण शहर में बुनियादी विकास सड़क कनेक्टिविटी की कमी थी, लेकिन इससे अंबाला संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास धीमा हो गया है।

उन्होंने कहा, भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वह कालका के विकास के लिए क्षेत्र में शीघ्र उद्योग स्थापित करें। वहीं अम्बाला में आईएमटी की स्थापना करें जिससे न केवल अकेले अंबाला बल्कि समूचे हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को विकास सुनिश्चित होगा।