MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत

0
207
MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत
MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत
  • विपक्ष के लोग कभी कहते हैं उनकी बैटरी खत्म हो गई
  • कभी विपक्षी जलेबी की बात करते हैं, ये मुद्दाविहीन हैं

Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधायक दल की आज पंचकूला में  बैठक है और इस दौरान विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश की नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो जाएगी। विधायक दल की बैठक पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में होगी और बड़ी बात यह है कि इसमें बतौर पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी

प्रधानमंत्री के लिए भी हरियाणा खास

राज्यसभा के सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री के बैठक में मौजूद रहने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह खुद बैठक में भाग लेने आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि हरियाणा केंद्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है। कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि हरियाणा उनके जीवन में एक विशेष स्थान रखता है। सांसद ने कहा, ये सारी बातें इस बात की गवाह हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा को कितना महत्व देता है।

विपक्ष के पास नहीं बचा है कोई मुद्दा

कार्तिकेय शर्मा ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। हरियाणा की जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताकर विपक्ष को जवाब देने का काम किया है। कभी विपक्ष के लोग कहते हैं उनकी बैटरी खत्म हो गई। कभी वे जलेबी की बात करते हैं। इसलिए मेरा यही कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और उन्हें अब नए मुद्दों की तलाश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो हम उन्हें माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया