Lok Sabha and Assembly Elections-2024 :पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने करनाल लोकसभा और विधानसभा से भरा नामांकन, शहर में निकाला रोड शो

0
106
शहर में निकाला रोड शो
शहर में निकाला रोड शो
  • दिव्यांशु बुद्धिराजा को खट्टर ने बताया अपराधी किस्म का उम्मीदवार

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha and Assembly Elections-2024,करनाल,इशिका ठाकुर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा सोमवार को लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा गया है। नामांकन भरने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं की जनसभा की और वहां से इकट्ठे होकर उन्होंने पूरे शहर में रोड शो निकला जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उस रोड शो में भाग लिया. पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा इस रोड शो के जरिए करनाल में अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया गया है रोड शो खत्म होने के बाद दोनों ने जिला सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ।

नामांकन के आखिरी दिन 6 मई को प्रदेश भर में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन भरा गया। इसी कड़ी में प्रदेश की सबसे हॉट सीट करनाल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए करनाल के सेक्टर 12 में अपना नामांकन दाखिल किया।

इससे पूर्व दोनों प्रत्याशियों ने रामलीला ग्राउंड से शहर भर में रोड शो निकाला। इस रोड शो के माध्यम से मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी ने अपने विरोधियों के सामने एक लंबी लकीर खींच दी। इस मौके पर सतीशपूनिया चुनाव परभारी, सांसद कार्तिकेय शर्मा, राज्य मंत्री सुभाष सुधा करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप, , योगेंद्र राणा ,जगमोहन आनंद , बृज गुप्ता कोषाध्यक्ष, पूर्व नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ताऔर जिले राम शर्मा मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत में मनोहरलाल ने कहा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह सब सामने आ रहा है। जनता किसको चयन करेगी और किसको वोट करेगी यह काम जनता का है। जनता के माध्यम से आप सबको बताएंगे।

हरियाणा की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है : मुख्यमंत्री

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा की आज नामांकन का अंतिम दिन था और सभी 11 नामांकन आज पूरे हो गए हैं। मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे सभी सांसद प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम देश का देश की जनता करेगी। नायब सैनी ने कहा कि आज हर नामांकन के दौरान जो लोगों का उत्साह और जोश देखने को मिला वही जोश और उत्साह आज करनाल में भी दिखाई दिया। इसको देखकर मैं कह सकता हूं कि हरियाणा की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है और कमल का फूल 11 के 11 बड़े मार्जन के साथ में 10 लोकसभा और एक विधानसभा में जाएगा।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं उससे मुझे कहीं भी टक्कर दिखाई नहीं देती, लेकिन कांग्रेस जो झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है उसे भी लोग समझ रहे हैं। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जो काम किए हैं वह सबके सामने है।

वही जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस भी दावा कर रही है कि वह करनाल में मजबूत है इस पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी है वह आपराधिक और भगोड़ा किस्म के उम्मीदवार है, लोग छवि के आधार पर वोट देते हैं और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जितने भी प्रत्याशी है कोई अपराधी किस्म का है तो कोई भगोड़ा किस्म का है किसी का बेटा ईडी की जांच में फंसा हुआ है तो ऐसे ही इन सब उम्मीदवार है.

इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे

इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे
इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे

वही इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री के नामांकन के दिन जन सैलाब यहां पर उमड़ा है उस हिसाब से लगता है कि पिछले 10 सालों में मनोहर लाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं और उनका समर्थन देने के लिए यहां पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा चुनाव नहीं है यह देश के लिए सबसे बड़ा चुनाव होता है और लोगों को ऐसा नेता और प्रधानमंत्री चुना चाहिए जो देश हित के लिए काम करता हो।

इस मौके पर मौजूद रेनू बाला गुप्ता करनाल नगर निगम की पूर्व मेयर ने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल रहे हैं तो वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले करनाल में एक रोड शो निकल गया जिसमें हजारों की संख्या में करनाल पानीपत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे।

हरियाणा की जनता एक बार फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताएगी

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों से काफी खुश है क्योंकि इन्होंने बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी है। और हर वर्ग के ध्यान में रखते हुए योजनाएं को चलाया हुआ है, इसी के चलते हरियाणा की जनता एक बार फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताएगी और उनको विजय बनाएगी.

Connect With Us : Twitter Facebook