Aaj Samaj (आज समाज), MP Kartikeya Sharma, चंडीगढ़ :

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो कल्याणकारी नीतियां एवं योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, उनका लाभ लोगों को मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। योजनाओं को क्रियान्वित करने में यदि कोई समस्या आ रही है तो सामंजस्य बनाकर सम्बन्धित विभाग उस कार्य को करे। मकसद योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिलना चाहिए।

मेयर शक्ति रानी शर्मा भी उपस्थित रहीं

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर शक्ति रानी शर्मा, उपायुक्त डाॅ. शालीन, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता व सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद विशेष तौर पर मौजूद रहे।

सभी बिंदुओं पर विस्तार से की चर्चा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एजेंडे में रखे तमाम बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद ने पिछली बैठक की एक्शन टेकन रिपोर्ट व आज की बैठक के तहत एजेंडे में रखे तमाम बिंदुओं बारे जानकारी दी। राज्यसभा सांसद एवं दिशा कमेटी के चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के आदेशानुसार दिशा की बैठक सुचारू रूप से होनी चाहिए। पिछले काफी समय से यह बैठक नहीं हो पाई थी और जो गैप आया है उसे सम्बन्धित विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ पूरा करें। उन्होंने बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया कि जो योजनाएं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की हैं, उनका लाभ योग्य पात्रों को शत प्रतिशत मिलना चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा ने बैठक के दौरान एजेंडे में रखे बिंदुओं के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-शहरी व ग्रामीण, जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, डिजिटल भारत, भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, श्याम प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मील, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व डिजिटल इंडिया शामिल थे और इन पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी योजनाओं के दृष्टिगत और बेहतर तरीके से कार्य करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।

सांसद आदर्श ग्राम योजना व संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के विषय बारे उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया के समय में जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं, वे सभी कार्य सम्बन्धित विभाग प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे, यह हमारा दायित्व है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कार्य किये गये हैं उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

अंबाला में आयुष्मान योजना के इतने कार्ड बनाए गए

इस दौरान डाॅ संजीव सिंगला ने चेयरमैन को अवगत करवाते हुए बताया कि अम्बाला में चिरायु/आयुष्मान योजना के तहत 5,43,223 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं जिनमें से 4 लाख 45 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। पोषण आहार व मिड-डे मिल योजना बारे समीक्षा करते हुए चेयरमैन ने निर्देश दिए कि सामाजिक संस्थाएं और चुने हुए प्रतिनिधि इस कार्य का अवलोकन करें कि बच्चों को जो पोषण आहार दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता का आंकलन हो सके। पोषण आहार में मोटे अनाज को भी शामिल किया जाए, इस बारे उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना से सम्बन्धित विषय पर सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से समीक्षा करते हुए इन कार्यों में बेहतर समन्वय के साथ तेजी लाने बारे निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जिला अम्बाला में 337 परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी जिनमें से 331 पर कार्य हो चुका है, 6 कार्य लम्बित हैं। इन परियोजनाओं के तहत 46 करोड रुपए की राशि आई थी जिनमें से 41 करोड रुपए की राशि से कार्य किए जा चुके हैं।

ये रहे उपस्थित

बैठक में मेयर शक्ति रानी शर्मा, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम लक्षित सरीन, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सी जया शारधा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, डीएसपी रमेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, जिला खेल अधिकारी राम निवास, डीआईओ अरविंदजीत, कार्यकारी अधिकारी पंचायत विभाग जिले सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, एलडीएम पुनीत कुमार, जिला कल्याण अधिकारी अंजु बंसल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीएफओ पवन शर्मा, डीएचओ डाॅ# विरेन्द्र, बीडीपीओ सुमन कादियान, किन्नी गुप्ता, सुशील सिंगला के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ ब्लॉक समिति के चेयरमैन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम

Connect With Us: Twitter Facebook