Aaj Samaj, (आज समाज),MP Kartikeya Sharma,प्रविन्द्र सांगवान चरखी दादरी : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश युवाओं की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता चाहे नौकरी का मुद्दा हुआ या अन्य मुद्दे । केंद्र और राज्य में युवाओं के मुद्दे उठाकर उनका समाधान ही मेरी प्राथमिकता। हिमाचल द्वारा पानी पर सैस लगाने के मुद्दे पर बोले कार्तिकेय शर्मा यह दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों पर सबका हक किसी एक राज्य का हक नहीं सबको अपना अपना हक मिलना चाहिए ।
10 में से 3 मांगों पर काम हो चुका पूरा : सांसद कार्तिकेय शर्मा
गांव डूडीवाला में सांसद ने कहा आज का दिन पवन दिन पर्व की तरह मानने का मिला मौका युवाओं को शस्त्र के साथ शास्त्र का होना चाहिए । ज्ञान शस्त्र का उपयोग शास्त्र के ज्ञान के बिना बेकार युवा भगवान परशुराम की शिक्षाओं को दें । तवज्जो करनाल महाकुंभ में 13 मांगें रखी । जिनमे से 10 की मौके पर ही पूरा करने की घोषणा सीएम ने की । सीएम का करता हूं आभार व्यक्त 10 में से 3 मांगों पर काम हो चुका पूरा । बाकी पर चल रहा ।
11 लाख रुपए की राशि देने का किया ऐलान
काम पहरावर जमीन मामले पर सांसद का बयान जमीन पर एडवांस स्टेज पर चल रहा। काम 33 साल की फ्रेश लीज का हो चुका काम सारी जमीन की जायेगी नाम । सूडान में फंसे भारतीयों के सवाल पर बोले सांसद कार्तिकेय दुर्गम परिथियों में फंसे लोगों को लाने का काम सरकार का सरकार काम में सजगता से जुटी पीएम ने मामले पर संज्ञान लेकर की है कार्रवाई सांसद ने अपनी सांसद निधि से गांव को 11 लाख रुपए की राशि देने का किया ऐलान । कहा गांव में तालाब का किया जायेगा सौंदर्यकरण।
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में