कार्तिक शर्मा ने लोकार्पण समारोह में लिया मां भगवती का आशीर्वाद

0
224
MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city's Maa Dukhbhajani temple
MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city's Maa Dukhbhajani temple

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
सरस्वती सरोवर ट्रस्ट सोसायटी द्वारा संचालित श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड अंबाला शहर में चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर शनिवार को आयोजित मां भगवती के द्वारपाल गजराज महाराज के पूजन भेंट लोकार्पण समारोह में सांसद कार्तिक शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

सांसद कार्तिक शर्मा ने मां दुखभजनी मंदिर में माता की आरती में की भागीदारी

इस दौरान कार्तिक शर्मा ने मां दुखभजनी मंदिर में आयोजित सांध्या माता की आरती में भागीदारी की। हम आपको बता दें कि शर्मा परिवार की ओर से भेंट किए गए धातु के डेढ़ क्विंटल के दो गजराज 3 दिन से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात आज वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूर्ण विधि-विधान से आचार्य पंकज शर्मा विशिष्ठ की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में स्थापित किए गए।

सांसद कार्तिक शर्मा को एक माला और चुन्नी देकर किया सम्मानित

MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city's Maa Dukhbhajani temple
MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city’s Maa Dukhbhajani temple

इस दौरान कार्तिक शर्मा ने मां महाकाली के समक्ष माथा टेका और मन्नत मांगी। इस दौरान आयोजित आरती में कार्तिक शर्मा ने भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से कार्तिक शर्मा को एक माला और चुन्नी देकर सम्मानित किया गया। कार्तिक शर्मा ने कहा कि माता मेयर शक्तिरानी शर्मा ने यहां पर दो गजराज की स्थापना करवाई थी और वह किसी कारण से आज नहीं आ पाई, तो उनके स्थान पर वह गजराज की स्थापना और माता का आशीर्वाद लेने अंबाल पहुंचे हैं।

वहीं इससे पूर्व कार्तिक शर्मा ने अंबाला शहर के सेक्टर-7 में चल रही मां बगलामुखी सेवा संगठन द्वारा जय बाबा बंसी वाले जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किए गए 220 घंटे का अखंड मां बगलामुखी हवन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस दौरान श्री शतचंडी महायज्ञ भी करवाया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद कार्तिक शर्मा ने प्रोग्राम में पहुंचकर हवनयज्ञ में भागीदारी की और माथा टेका।

सांसद कार्तिक शर्मा ने श्रीमदभागवत कथा में भी की भागीदारी

MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city's Maa Dukhbhajani temple
MP Kartik Sharma took the blessings of mother in Ambala city’s Maa Dukhbhajani temple

वहीं इस दौरान वहां पर चल रही श्रीमदभागवत कथा में भी भागीदारी की और बाल व्यास श्री निलेश कृष्णदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी वाणी से श्रीमदभागवत की कथा सुनी। इस अवसर पर कथा प्रबंधकों द्वारा स्मृत्ति चिह्न देकर कार्तिक शर्मा को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को करना चाहिए आत्मचिंतन – सांसद संजय भाटिया

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook