सांसद कार्तिक शर्मा ने बाबा कालिदास स्वामी कृष्णानंद से लिया आशीर्वाद

0
522
MP Kartik Sharma Meet Baba Kalidas Swami
इंडिया न्यूज़ चंडीगढ़ | MP Kartik Sharma Meet Baba Kalidas Swami : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने वीरवार को रोहतक स्थित शिव शक्ति बाबा कालिदास धाम की यात्रा की और बाबा कालिदास स्वामी कृष्णानंद (परमहंस) से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। कार्तिक शर्मा ने कहा कि बाबा कालिदास स्वामी कृष्णानंद जी ने जिस प्रकार स्वागत किया उसके लिए उनका आभारी रहूँगा। वहीं रोहतक में पहरावर जमीन मामले पर पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पहरावर में गौड़ ब्राह्मण संस्था समाज की जमीन का मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में और वो जल्द इस पर फैसला लेंगे।
हमारी आस्था और विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मामले पर सही फैसला लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि हमें संयम के साथ काम करना चाहिए। गौरतलब है कि कार्तिक शर्मा राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद निरंतर सक्रिय है और वर्ग के लोगों के बीच जाकर निरंतर मुलाकात कर रहे हैं।
  • TAGS
  • No tags found for this post.