Aaj Samaj (आज समाज), MP Kartik Sharma, पंचकूला: आज भगवान परशुराम की जयंती है और इस अवसर हरियाणा के पंचकूला में ब्राह्मण सभा एच एम टी पिंजौर की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ वह व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित भगवान परशुराम मंदिर में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया।
कार्तिक शर्मा इस मौके पर पिंजौर भी पहुंचे। उन्होंने कहा, आज का दिन सोच का दिन है और हमें सोचना चहिये कि हम कहां पीछे छूट गए हैं। एक ही कमी नजर आती है ब्राह्मण एकता की। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एक नहीं होता तब तक उसका विकास और उसका हक नहीं मिलता।
कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं जब भी कालका-पिंजौर आता हूं मुझे लगता है मैं अपने घर आया हंू। कार्तिक शर्मा ने कहा, आज का दिन भगवान परशुराम की सीख को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा, समाज के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं, हम यह भूल जाते हैं। सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं युवाओं से एक ही बात कहंूगा कि वे हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें। माता-पिता से मिलने वाले आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं है।
कार्तिक शर्मा ने कहा, कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं अपने कोष से 10 बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करूंगा। ब्राह्मण समाज का एक महत्वपूर्ण दायित्व यह भी है कि 36 विरादरी को एक साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा, मैं इजराइल के दौरे पर गया था और सीधा वहां इस कार्यक्रम में पहुंचा हंू। उन्होंने कहा, इजराइल एक छोटा सा देश है और मुझे वहां का दौरा करके एक सीख मिली है कि कैसे एक देश, एक समाज अपनी संस्कृति, अपने धरोहर और विकास को आगे बढ़ा रहा है। आज की परिस्थिति में इजराइल 6 मुल्कों से भिड़ा हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम बना रखा है ताकि दुश्मन उनकी तरफ नजर न उठा सके।
कार्तिक शर्मा ने कहा, जब मैं सांसद बना तो लोगों से सुनने को मिलता था कि ब्राह्मण समाज सरकार से खुश नहीं है, लेकिन आठ महीने से मैं हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के साथ काम कर रहा हंू और इस दौरान मुझे उन्हें व सरकार को समझने व देखने का मौका मिला कि सीएम किस तरह जनता के हितों के लिए समर्पित हैं।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा, हमने करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजन किया और वहां हमने सीएम के समक्ष 13 मांगें रखी थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी बात के पक्के हैं और उन्होंने मंच से ही 13 में से हमारी 10 मांगें पूरी कर दी और बाकी तीन के लिए अगले महीने तक पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रदेश में हमारे पास सीएम है तो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, भगवान परशुराम द्वारा किए गए कार्य और उद्देश्य आज भी उतनी उपयोगी है जितना हजारों साल पहले समाज को समाज की रक्षा और धर्म की रक्षा के लिए किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करते हुए धार्मिक स्थलों को विशाल रूप दिया है।
यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो
Connect With Us: Twitter Facebook
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…