MP Kartik Sharma Birthday : कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर समर्थकों ने कटवाया केक

0
353
कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर समर्थकों ने कटवाया केक
कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर समर्थकों ने कटवाया केक

Aaj Samaj, (आज समाज) ,MP Kartik Sharma Birthday , अंबाला : अंबाला शहर के सैनी भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान समर्थक केक लेकर पहुंचे और मेयर शक्तिरानी शर्मा ने केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह समर्थकों का प्यार है, जोकि हर कोई अपने अपने तरीके से जन्म दिवस मना रहे हैं।

कुष्ट आश्रम में बांटे केले, लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की

कुष्ट आश्रम में बांटे केले
कुष्ट आश्रम में बांटे केले

अपने अजीज नेता एवं सांसद कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समर्थकों ने अंबाला शहर के कुष्ट आश्रम में पहुंचकर केले वितरित किए। इस अवसर पर युवा नेता तेजपाल मंगा ने कार्तिक शर्मा की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। इस दौरान तेजपाल मंगा ने कहा कि कार्तिक शर्मा युवाओं के दिलों की धड़कन है और हर कोई उन्हें अपना आईडल मानता है। उन्होंने कहा कि शर्मा परिवार ने हमेशा समाज के लिए काम किया है और कार्तिक शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते हुए समाज के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर दिनेश कुमार, कपिल कुमार, हरमीत सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

दुध ओर ब्रैड का वितरण किया
दुध ओर ब्रैड का वितरण किया

भारत विकास परिषद सेवा में हमेशा ही तत्पर रहा है और हमारे सदस्य सेवा कार्य में पर चढ़कर भाग लेते हैं आज भी ऐसा ही हुआ और सभी ने सेवा कार्य में भाग लिया। आज दिनांक 14/5/2023 दिन रविवार को भारत विकास परिषद नगर शाखा द्वारा शहर के नागरिक हस्पताल में दूध और ब्रेड का वितरण मरीजों के बीच किया गया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने मरीजों के बेड पर जाकर सभी को दुध ओर ब्रैड का वितरण किया और उनके हाथ में ब्रैड ओर दूध पकड़ाया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि परिषद समय समय पर समाज के लोगों की सेवा करता रहता है और  डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि परिषद महीने के हर तीसरे शुक्रवार को आँखों का मोतियाबिंद मुक्त अभियान की तरह एक मेडिकल कैंप लगाता है।

इस बार कैंप तीसरे शुक्रवार 19 मई को परिषद भवन में लगाया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति वक़्त पर पहुँच कर इस अवसर का लाभ उठाए। इस अवसर पर सचिव राजेश बंसल, उपाध्यक्ष पीके अग्रवाल, भारत विकास परिषद के चैरिटेबल अध्यक्ष नरेश मित्तल, उपाध्यक्ष अमरदीप सिंगला और महिला प्रमुख साक्षी अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Birthday of MP Kartik Sharma : सांसद कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन, बधाई देने वालों का लगा तांता

यह भी पढ़ें : Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल

Connect With  Us: Twitter Facebook