MP Kartik Sharma ने कलाकारों को वित्तीय सहायता देने का मामला सदन में उठाया

0
275
सांसद कार्तिकेय शर्मा
सांसद कार्तिकेय शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज),MP Kartik Sharma , चंडीगढ़:
युवा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वयोवृद्ध कलाकारों को वित्तीय सहायता को लेकर मामला सदन में उठाया। उन्होंने संस्कृति मंत्री से कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मंत्रालय व केनरा बैंक के बीच हुए समझौते के बारे में सवाल किया था कि दोनों के बीच हुए सहमति ज्ञापन का मसौदा क्या है। साथ ही पूछा कि ज्ञापन में कौन कौन से वित्तीय सहायता कार्यक्रम या योजनाएं शामिल हैं।

साथ ही इनके इंप्लीमेंटेशन के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि कलाकारों को पात्रता संबंधी किन मानदंडों को पूरा करना होगा। इसके अलावा उन्होंने इसको लेकर निर्धारित लक्ष्यों और पारदर्शिता सुनिश्चित करने संबंधी उपायों की जानकारी मांगी। उनके सवालों का लिखित जवाब देते हुए संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी की तरफ से लिखित जवाब में कहा गया कि वयोवृद्ध कलाकारों हेतु वित्तीय सहायता की स्कीम, जिसे पहले “कलाकारों के लिए पेंशन और चिकित्सा सहायता की स्कीम” के नाम से जाना जाता था, के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने के लिए मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच 28 जून को सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस सहमति ज्ञापन के अनुसार, मंत्रालय द्वारा चयनित लाभार्थियों के नए तथा पुराने ( लेगेसी डाटा) दोनों मास्टर डाटा को केनरा बैंक द्वारा इस प्रयोजनार्थ विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। स्कीम दिशानिर्देशों के आधार पर केनरा बैंक को निधियों की तिमाही आवश्यकता का आकलन करना और उसी के लिए मंत्रालय के समक्ष मांग प्रस्तुत करना अपेक्षित है। केनरा बैंक से निधियों की मांग प्राप्त होने पर, मंत्रालय द्वारा तिमाही आधार पर अग्रिम रूप से बैंक को यह धनराशि जारी की जाएगी ताकि इस राशि को मासिक आधार पर पात्र लाभार्थियों को जारी किया जा सके।

स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमान में 26 करोड़ की राशि आवंटित की गई

60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे कलाकार जिन्होंने अपनी सक्रिय आयु में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में योगदान दिया है और जिनकी वार्षिक आय 48 हजार रुपये से अधिक नहीं है, वे या तो संबंधित सरकार / संघ राज्य क्षेत्र के कला एवं संस्कृति विभाग अथवा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के माध्यम से उक्त स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बताया गया कि पात्र लाभार्थियों को मासिक आधार पर वित्तीय सहायता जारी करना केनरा बैंक के साथ हस्ताक्षरित सहमति ज्ञापन के उद्देश्यों में से एक है।

इस स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमान में 26 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। पारदर्शिता और निधियों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने हेतु, स्कीम दिशानिर्देशों में, चयनित लाभार्थियों के खाते में राशि के सीधे अंतरण का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook