MP Kartik Sharma : पहरावर की जमीन मामले पर केबिनेट के फैसले को सांसद कार्तिक शर्मा ने ऐतिहासिक बताया

0
366
सांसद कार्तिक शर्मा
सांसद कार्तिक शर्मा

Aaj Samaj, (आज समाज),MP Kartik Sharma , दिल्ली/चंडीगढ़ : पहरावर की जमीन पर हरियाणा कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि करनाल में हुए परशुराम महाकुंभ में मुख्यमंत्री के आगे यह मांग रखी थी और मुख्यमंत्री ने तभी इस मांग को मान लिया था और आज मुख्यमंत्री ने उस मांग को क्रियान्वयन कर कैबिनेट की मुहर लगा इसे पूरा किया। इस जमीन की मियाद को भी बढ़ाकर 33 साल किया जोकि सराहनीय है। गौड़ब्राह्मण संस्था को जल्द इस पर ताकत लगाकर क्रियान्वन कर बच्चों व समाज हित के लिए काम करना चाहिए।

ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद : सांसद कार्तिक शर्मा

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा था वह किया इसके लिए मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट धन्यवाद की पात्र है। वहीं केबिनेट के एक और फैसले पर कहा कि नए सिरे से लीज मिलने पर अब समाज हित में इस पर अस्पताल या कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं। बता देगी कार्तिक शर्मा सांसद बनने के बाद निरंतर समाज के हर वर्ग के मुद्दों को उठा रहे। जिस तरह से प्रदेश की राजनीति में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है इसे विपक्षी दलों में खासी हलचल मची हुई है। करनाल में हुए ब्राह्मण सम्मेलन के सफल आयोजन में उनकी अहम भूमिका रही थी। ब्राह्मण सम्मेलन के जरिए उन्होंने हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया।

यह भी पढ़ें : Shri Radha Jagran : अबकी बार करनाल में होगा श्री राधा जागरण का आयोजन

यह भी पढ़ें : Kaithal News : कैथल जिले के गांव दनौदा निवासी प्रवेश इंसा ने बैंक के एक लाख रूपए वापिस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

Connect With  Us: Twitter Facebook