आज समाज नेटवर्क,चंडीगढ़:
भारत सरकार द्वारा बेरोजगारी को नियंत्रित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरु की गई। इस योजना से अब तक हर राज्य में लाखों तो देश भर में करोड़ो युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उनको इसके जरिए रोजगार प्राप्त करने में खासी मदद मिली है। इसका खुलासा हुआ है युवा सांसद कार्तिक शर्मा द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में मिली जानकारी में ।
उन्होंने सवाल पूछा था कि पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों के साल वार और राज्य वार संख्या कितनी है। साथ ही कार्तिक ने सवाल पूछा कि साल 2015 से लेकर 2022 तक 8 साल की अवधि में निजी क्षेत्र में रोजगार पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या कितनी है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उपरोक्त जानकारी सदन में रखते हुए आगे सबको सूचित किया था कि पीएमकेवीवाई के तहत उपयुक्त अवधि में 24.36 लाख प्रमाणित उम्मीदवारों को रोजगार में नियोजित किया गया है। बता दें कि योजना के तहत सबसे ज्यादा प्रशिक्षण पाने वाले उम्मीदवारों के मामले में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य अन्य से आगे हैं।
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा