• लालू प्रसाद यादव ने भी किया समर्थन

TMC MP Kalyan Banerjee On I.N.D.I.A Bloc, (आज समाज), नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को कांग्रेस के नेतृत्व में विफल करार दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याणी बनर्जी ने अब कहा है कि ‘इंडिया’ कांग्रेस की अगुवाई में पूरी तरह फेल हो गया है और टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इसकी कमान सौंपी जानी चाहिए। इसके अलावा आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी ममता को ‘इंडिया’ की कमान सौंपने का आज समर्थन किया।

ये भी पढ़ें : BJP leader Pravin Darekar:शरद पवार कहना चाहते,राहुल ‘इंडिया’ के नेतृत्व में अक्षम

कांग्रेस को अपनी विफलता स्वयं समझनी चाहिए

कल्याण बनर्जी ने कहा, कांग्रेस को स्वयं यह समझना चाहिए कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस की अगुवाई में विफल हो गया है। उन्होंने कहा, यदि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इंडिया की नेता बनेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा। वह सबसे बड़ी नेता भी हैं और उन्हें पता भी है कि कैसे राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाती है। कल्याणी बनर्जी ने कहा,कांग्रेस ने अपने ईगो के चक्कर में ममता को हटाया था। उसे अपने ईगो से बाहर आना चाहिए।

राउत, पवार और कीर्ति भी कर चुके हैं ममता का समर्थन

बता दें कि पिछले सप्ताह जब से ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने में रुचि दिखाई है, तब से कई गैर-कांग्रेसी नेता उन्हें कमान सौंपने की बात कर चुके हैं। इससे पहले टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद, शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत,समाजवादी पार्टी   अन्य दलों के नेता भी इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के नेतृत्व के के लिए ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं। इसके अलाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार भी ममता को कमान सौंपने का सुझाव दे चुके हैं। अब कल्याण बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को चलाने के लिए कांग्रेस को असमर्थ बता दिया है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी ममता के इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व का समर्थन किया है।

जानिए क्या है संजय राउत की राय

संजय राउत ने कहा, इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व के मुद्दे पर हम चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसके साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर हम किसी ऐसे व्यक्ति पर चर्चा कर रहे हैं जो गठबंधन को टाइम दे सके। ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

ममता को नेतृत्व सौंपे जाने से कोई आपत्ति नहीं : लालू

लालू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व सौंपे जाने से उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। इससे पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ की कमान दिए जाने से आरजेडी को कोई आपत्ति नहीं लेकिन यह निर्णय सर्वसम्मति से होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: संसद में विपक्षी सांसदों का फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित