MP Jitendra Singh: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान, प्रभावित को पहुंचाई जा रही मदद

0
75
MP Jitendra Singh
MP Jitendra Singh: जम्मू-कश्मीर के रामबन क्षेत्र में बारिश, ओलावृष्टि और भूस्खलन से भारी नुकसान, प्रभावित को पहुंचाई जा रही मदद
  • तीन लोगों की मौत, दो परिवारों की संपत्ति को नुकसान 

Union Minister Jitendra Singh,(आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार रात को हुई भारी बारिश, ओलावृष्टि और भूस्खलन की घटनाओं चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, रामबन व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को रातभर भारी ओलावृष्टि, कई भूस्खलन हुए व साथ में तेज हवाएं चलीं। इस दौरान दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई और दो परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 अवरुद्ध

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा, रामबन क्षेत्र में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 अवरुद्ध हो गया है और वह उपायुक्त (DC) बसीर-उल-हक चौधरी (Baseer-ul-Haq Chowdhury) के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को राहत प्रदान की जा रही है।

मदद प्रदान के निर्देश : जितेंद्र सिंह 

जितेंद्र सिंह ने कहा, जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों को मदद की जरूरत है, उन्हें मदद प्रदान की जाए। सांसद के निजी संसाधनों से भी जिसे जो जरूरत हो, उसे राहत पहुंचाई जाए। जितेंद्र सिंह ने लोगों से प्राकृतिक आपदा को लेकर चल रही अराजकता के बीच किसी तरह की चिंता न करने की बात कही है।

प्रशासन त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा का पात्र

केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिला प्रशासन समय पर और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा का पात्र है, जिसने कई कीमती लोगों की जान बचाने में मदद की। प्रभावित लोगों को वित्तीय और अन्य सभी तरह की राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा, हम सब मिलकर इस प्राकृतिक आपदा पर विजय प्राप्त करेंगे।

17 अप्रैल को भी अचानक आई तेज आंधी

केंद्र शासित प्रदेशों के कई हिस्सों में 17 अप्रैल को भी अचानक चली तेज हवाओं और बारिश ने कहर बरपाया, जिससे संरचनात्मक क्षति हुई, पेड़ उखड़ गए और सड़क संपर्क व बिजली आपूर्ति बाधित हुई। उधमपुर जिले में व्यापक नुकसान हुआ क्योंकि कई पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई। जिले के कई इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई इलाकों में बिजली गुल होने की भी खबर है।

सिविल सचिवालय की चारदीवारी का हिस्सा ढहा

जम्मू में भी तेज हवाओं के कारण सिविल सचिवालय की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कंटीले तार भी गिर गए। मलबे के गिरने से कई पार्क किए गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उधमपुर में सतेनी पंचायत के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम गुप्ता ने अपने इलाके में व्यापक नुकसान की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 4-5 वर्षों के बाद, इस क्षेत्र में इतनी तेज हवाओं ने असर दिखाया है।

यह भी पढ़ें : J-K Weather Updates: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत