MP Indore News: अठारह वर्ष के छात्र की स्टडी करते समय हार्टअटैक से मौत

0
228
MP Indore News

Aaj Samaj (आज समाज), MP Indore News, भोपाल। मध्यप्रेदश के इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना उस समय की है जब राजा लोधी नाम का स्टूडेंट कोचिंट सेंटर में पढ़ाई कर रहा था। सागर का रहने वाला यह छात्र इंदौर में किराए पर रह रहा था। राजा के पिता पीएचई में इंजीनियर हैं और बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है। घर वालों ने बताया कि राजा अधिकारी बनना चाहता था। भंवरकुआ पुलिस ने वारदात की जानकारी दी।

पीएससी की तैयारी कर रहा था राजा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजा इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहा था। अफसरों के अनुसार वह सागर के एक कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को जब वह कोचिंग आया तब ठीक था, लेकिन इस दौरान पढ़ाई करते समय उसकी तबियत बिगड़ गई। दोस्त उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए।

सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध न करवाने के आरोप

डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया और उपचार शुरू कर दिया। उसे ईसीयू में रखा गया लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र का परिवार अस्पताल पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया कि कोचिंग संस्थान उन्हें पूरे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करवा रहा है। उन्होंने कोचिंग के संचालकों से बात की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook