आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बाल भवन में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने समर कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने बताया कि यह समर कैम्प 40 दिन तक लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है। इसके माध्यम से छोटे बच्चों को डांस एण्ड क्राफट, जूडो कराटे व ब्यूटीपार्लर की क्लास बच्चों को दी जाएगी।

 

 

सांसद ने किया बाल भवन में समर कैम्प का उद्घाटन

समर कैम्प की फीस मात्र 300 रुपए होगी

उन्होंने कहा कि समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य छुट्टियों में बच्चों द्वारा अपने हुनर को तरासने का मौका देना है। बीते वर्ष कोरोना की वजह से  बाल भवन बच्चों को यह मौका नही दे पाया था लेकिन अबकी बार बच्चों के पास यह मौका है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि बाल कल्याण परिषद का मकसद ही बच्चों का चहुंमुखी विकास करना है। इस समर कैम्प की फीस मात्र 300 रुपए होगी और गरीब, असहाय प्रतिभाशाली बच्चों के लिए नि:शुल्क का प्रावधान रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को बाल भवन के इस समर कैम्प में अवश्य भेजे ताकि बच्चों के हुनर को तरासा जा सके।

 

 

सांसद ने किया बाल भवन में समर कैम्प का उद्घाटन

3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं

इस कैम्प में 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। कैम्प के दौरान बच्चों को विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त यशेन्द्र सिंह, नगराधीश राजेश सोनी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, समालखा ब्लॉक बीडीपीओ रितु लाठर, पानीपत ब्लॉक बीडीपीओ पूनम चंदा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल व जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी मौजूद रही।