सांसद हुड्डा ने कांग्रेसी नेता जगदेव मलिक द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया

0
322
MP Hooda addressed the public meeting organized by Congress leader Jagdev Malik.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत करते हुए कांग्रेसी नेता जगदेव मलिक
  • हर वर्ग मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा सरकार के पास दल बदल की शक्ति है पर हमारे पास संघर्ष के लिए जनता के आशीर्वाद की शक्ति है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थाई रोजगार को खत्म कर कौशल और अग्निवीर जैसी स्कीम में तब्दील कर दिया। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा तस्करी में हरियाणा नंबर वन हो गया। इन्होंने कुछ काम नहीं किया, सरकार का घमंड सातवें आसमान पर है। सांसद दीपेंद्र, रविवार की देर शाम कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी जगदेव मलिक के गांव उग्राखेड़ी स्थित फार्म हाउस पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं सांसद दीपेंद्र के सभास्थल पर पहुंचने पर हजारों लोगों पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।

सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश में अपराध बढ रहा है

सांसद दीपेंद्र ने हरियाणा में अपराध का ग्राफ बढ़ने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पानीपत में हुए तीन महिलाओं के साथ गैंगरेप और और एक महिला की हत्या घिनौना पाप है। वहीं प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश में अपराध बढ रहा है। राज्य में अपराध के ग्राफ को शून्य करने प्रदेश सरकार को सख्त रुख अपनाना चाहिए। विधायक बलबीर वाल्मीकि व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने भी भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर सवाल उठाए। जबकि जनसभा के आयोजक व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी जगदेव मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। हर वर्ग मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान है और प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन चाहता है।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook