आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(MP himself took the front of cleanliness campaign) गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व आयोजित कार्यक्रम के उपरांत शहर के 13-17 सेक्टर के मैदान में सांसद संजय भाटिया ने सोमवार सुबह स्वयं सफाई अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होनें कार्यक्रम स्थल पर स्वयं झाड़ू लगा कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया। इसी कड़ी में उनके साथ मेयर अवनीत कौर व जिला उपायुक्त सुशील सारवान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सफाई अभियान में शामिल हुए।
अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें
सांसद संजय भाटिया ने शहर के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वयं भी सफाई करें ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सकें। मेेयर अवनीत कौर ने कहा कि यह हम सबके साथ हर आमजन का प्रथम कर्तव्य है कि अपने आसपास सफाई का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघराज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गजेन्द्र सलूजा व वरिष्ठ भाजपा नेता सुलेख डिडवाडा आदि मौजूूद रहे।
Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University