MP Hema Malini: बीजेपी सांसद व ड्रीम गर्ल ने मथुरा में ई-बस में किया सफर

0
431
MP Hema Malini
मथुरा में इलेक्ट्रॉनिक बस में सवार बीजेपी सांसद हेमा मालिनी।

Aaj Samaj (आज समाज), MP Hema Malini, मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में इलेक्ट्रॉनिक बस (ई-बस) में सफर किया। बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ दिन पहले मथुरा में ई-बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बस में करीब पांच किलो मीटर का सफर करके दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया। इस दौरान उनके साथ नगर विकास के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया मौजूद रहे।

  • कई यात्रियों में हेमा संग फोटो खिचवाने की होड़
  • कई ने तो मोबाइल में वीडियो बनाने शुरू कर दिए

ड्रीम गर्ल को बस में देख बेहद खुश हुए यात्री

ओमैक्स सिटी स्थित अपने आवास से हेमा मालिनी इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर प्रेम मंदिर होते हुए कृष्णा आर्चिड पहुंची। ड्रीम गर्ल को बस में देखकर यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनमें सांसद के साथ फोटो कराने की उत्सुकता देखी गई। कई ने तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। सांसद ने भी यात्रियों को निराश न कर फोटोशूट कराया।

लोगों ने ई-बस में सफर को टेम्पो के बजाय आरामदायक बताया

ड्रीम गर्ल ने यात्रियों से बस के फायदे जाने। लोगों ने उन्हें बताया कि अब तक टेम्पो में यात्रा करनी पड़ती थी। एक टेम्पो में 14-14 सवारी बैठकर जाती थीं, लेकिन ई-बस आने के बाद आरामदायक सफर हो गया है। खासकर गर्मी के दिनों में एसी बस से चलना मुफीद हो रहा है, जबकि किराया भी टेम्पो के आसपास है।

पूरे ब्रज में चलेंगी बसें : हेमा मालिनी

यात्रियों ने कहा कि बस में लगे सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं। सांसद ने बस में साफ-सफाई की तारीफ की। उन्होंने बताया कि अभी और बसें आनी हैं, जो पूरे ब्रज में चलेंगी। इससे कम बजट में अच्छा सफर श्रद्धालुओं को मिलेगा।बस के माध्यम से वृंदावन तक किए गए सफर व निरीक्षण के दौरान सांसद महोदय को लोगों से कुछ सुझाव भी मिले।

हमारी सांसद महोदय का अंदाज निराला : जनता

लोगों ने कहा, हमारे सांसद महोदय का अंदाज ही निराला है। कभी वह ट्रैक्टर पर बैठे हुए नजर आती हैं तो कभी फसल काटते हुए नजर आती हैं। तो कभी उनको दूध और लस्सी पीते हुए देखा जा सकता है। तो कभी वृंदावन की गलियों में चाट का स्वाद लेते हुए उनकी तस्वीर देखी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook