आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(MP gave letters of appreciation to the officers of the district administration)गत दिवस स्थानीय सैक्टर 13-17 के मैदान में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विभागों के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सांसद संजय भाटिया ने लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इतने बड़े आयोजन में श्रद्धाभाव से अपनी डयूटी का निर्वहन किया है।

 

सांसद ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए प्रशंसा पत्र

अधिकारियों को शुभकामनाएं दी

उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके आगे के जीवन की कार्यशैली के लिए भी शुभकामनाएं दी और सभी अधिकारियों का तहेदिल से धन्यवाद भी किया। इस उपरान्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सांसद संजय भाटिया को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह अपनी और अपनी टीम की ओर से आगे के लिए भी विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में भी प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी आदेश व मार्गदर्शन होगा उसे बड़ी ईमानदारी के साथ पूरी लगन से पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : करनाल में कांग्रेस का कान खोलो प्रदर्शन, तालाबंदी का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण