Massive Fire In Bhind, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड में आज सुबह एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां और टैंकर मंगवाए थे। कलेक्टर ने आसपास के सभी दमकल केंद्रों को सूचित कर दिया थी।
मौके पर मौजूद थे चार गाड़ियां और टैंकर
भिंड नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) यशवंत वर्मा ने बताया, दमकल की चार गाड़ियां और टैंकर मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Odisha Fire News: जगतसिंहपुर में पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग, कई नावें खाक