MP Dr Arvind Sharma : भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों के पुजनीय : अरविंद शर्मा

0
535
सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
  • पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा बोले, भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक, भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए

Aaj Samaj, (आज समाज),MP Dr Arvind Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ: सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक समाज के नहीं थे, बल्कि समाज के सभी वर्गों के पूजनीय है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक है और उन्हें बल्कि न्याय का देवता भी माना गया है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुए था और भगवान विष्णु ने उन्हें अपना छठा अवतार भी माना है। साथ ही सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वह भाईचारे को मजबूत करें, ताकि समाज को मजबूती मिले।

सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

उन्होंने कहा कि एकजुटता में सबसे बड़ी ताकत होती है, एक-दूसरे की मद्द करें और एकजुट रहें। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। शनिवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पुरानी रामलीला परिषद में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि मान्यताओं के अनुसार सात ऐसे चिरंजीवी देवता है, जोकि युगों-युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद है और इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म बैसाख शुक्कल तृतीया की रात्रि के प्रथम प्रहर में हुआ था और परशुराम के जन्म के समय को सतयुग और त्रेता का संधीकाल माना जाता है और उन्हें न्याय का देवता का माना गया है और सभी समाज के सभी वर्गो को जयंती मनानी चाहिए। उन्होंने परंपराओं के अनुसार एक माह तक भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है और भगवान परशुराम हम सभी के अराध्य देव है। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म और पाप कर्मो का विनाश करने के लिए हुआ है।

सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत

भाजपा कभी झूठे वायदे नहीं करती

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यममंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार ने इस दौरान इतने विकास कार्य किए हैं, जोकि पूर्व की सरकारें नहीं करा पाई। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जनता से झूठे वायदे नहीं करती, बल्कि जनता की मांग पर जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करके जनता को लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है। सरकार की सोच है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाए। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन की समस्या का जल्द समाधान हो, ताकि पीड़ित व्यक्ति को अविलंब राहत दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की पारदर्शिता नीतियों के चलते आज योग्य युवकों को नौकरियां मिल रही है। भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर ईमानदार सरकार की मिशाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। इस अवसर प्रधान दिनेश चंद वैद, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक, महावीर भारद्वाज, शिव कुमार, मनोज गौतम, संतलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Suicide Case : युवक ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या, सर हुआ धड़ से अलग

यह भी पढ़ें :High Court: उत्तर प्रदेश की गौंडा जिला अदालत ने हत्याभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना भी

Connect With  Us: Twitter Facebook