MP Deependra Singh Hooda : हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर गठबंधन सरकार के हर घोटाले की होगी जांच

0
197
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से बातचीत करते हुए साथ में सुल्तान जडौला व अन्य।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से बातचीत करते हुए साथ में सुल्तान जडौला व अन्य।
  • कहा : भाजपा सरकार देशहित में हरियाणा में लोकसभा के साथ करवाए विधानसभा चुनाव

Aaj Samaj (आज समाज), MP Deependra Singh Hooda, मनोज वर्मा, कैथल :
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर गठबंधन सरकार में हुए सभी घोटालों की जांच करवाई जाऐगी और जनता पर किए गए हर जुल्म का हिसाब लिया जाऐगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव फरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करने के बाद गांव फरल में नरेंद्र राणा के प्रतिष्ठान पर आयोजित पै्रसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार देशहित में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव करवाए, ताकि जनता वोट की चोट पर अहंकारी गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सके। कांग्रेस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में 75 पार का नारा देती थी तो जेजेपी भाजपा यमुना पार का नार देती थी, लेकिन दोनों दलों ने जनभावनाओं को दरकिनार कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शर्त पर समझौता किया गया, ताकि जेजेपी की भ्रष्टाचार की फाइलें बंद हो सके।

उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी। हरियाणा में गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हुए है। कभी शराब घोटाला, धान घोटाला, पेपर घोटाला, नौकरी घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला सहित कई घोटालों को अंजाम दिया गया है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने की बजाए अन्य प्रदेश के युवाओं को तवज्जों दी जा रही है। हरियाणा देश में भाजपा राज में बेरोजगारी में नंबर एक प्रदेश बन चुका है।

युवा अपना घर बाहर बेचकर अपनी जान जोखिम में डालकर विदेशों की तरफ कूच कर रहे है, लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जंू तक नहीं रेंग रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने हक मांगने पर सरकार लाठियां बरसाती है, कभी किसान, मजदूर, खिलाड़ी, युवा, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित हर आमजनमानस पर लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को दबाया गया है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा महज एक ढकोसला है। बेटियों पर अत्याचार करने वाले खेल मंत्री संदीप सिंह को सरकार बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा के राज करने के दिन हवा हो चुके है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला, सज्जन ढुल, प्रदीप चौधरी, दिल्लू राम बाजीगर, सुधीर मैहता आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Ramlala Utsav on January 22nd : रामलला उत्सव की तैयारियों को लेकर सामना आर्ट ग्रुप की ओर से महिलाओं की हुई बैठक