Faridabad News: फरीदाबाद में मनु भाकर के घर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, ओलिंपिक पदक विजेता को दी बधाई

0
121
दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा

faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक ही ओलिंपिक संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित आवास पहुंचकर उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही साथ हुड्डा ने मनु भाकर की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। जीत की बधाई देने के लिए मनु भाकर के घर पहुंचे सांसद की उनकी माता ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मनु भाकर की वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई। दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें आज की उपलब्धि के लिए बधाई और आगामी इंवेंट में स्वर्णिम जीत के लिए शुभकामनाएं दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 25 मीटर तो अभी बाकी है, अब गोल्ड की बारी है। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मनु भाकर उनके लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया की बेटी हैं। मनु भाकर द्वारा एक ही ओलिंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने पर आज न केवल हरियाणा, बल्कि पूरा देश खुशी से झूम रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है। झज्जर के गांव गोरिया की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर जो इतिहास रचा है, उस पर देश और प्रदेश के लोगों को नाज है।