MP Deependra Hooda : गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की किताब में हर भर्ती के साथ घपले-घोटाले का एक नया अध्याय जोड़ रहा एचपीएससी व एचएसएससी 

0
189
MP Deependra Hooda
MP Deependra Hooda
Aaj Samaj (आज समाज),MP Deependra Hooda,पानीपत : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार के कारण हरियाणा देश में लगातार बेरोजगारी दर के मामले में टॉप पर बना हुआ है। इस सरकार में एक भी प्रतियोगी परीक्षा बेदाग और समय पर नहीं हुई। एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। सरकार के इन्हीं कारनामों के चलते प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। एचपीएससी और एचएसएससी जैसी जिन एजेंसियों को उम्मीदवारों की योग्यता जांचकर रोज़गार देना चाहिए वो उम्मीदवारों की जेब का वजन जांच कर दोनों हाथों से नोट बटोरने में लगी हैं। एचपीएससी व एचएसएससी प्रदेश की गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की किताब में हर भर्ती के साथ घपले-घोटाले का एक नया अध्याय जोड़ रहा है। एचपीएससी की कमान ऐसे दागी लोगों को सौंप दी गई है जिनपर भ्रष्टाचार, अनियमितता के गंभीर आरोप पहले भी लगते रहे हैं।
  • हरियाणा में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई जिसका पेपर लीक या परीक्षा रद्द न हुई हो : दीपेन्द्र हुड्डा
  • कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में परचून की दुकान की तरह नौकरियां बिक रहीं हैं

दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को पानीपत में कार्यकर्ता सम्मेलन समेत आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि साढ़े 9 साल में भर्तियाँ करने की बजाय पेपर लीक घोटाले, परीक्षा रद्द और नौकरी छीनने का काम करने वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में परचून की दुकान की तरह नौकरियां बिक रहीं हैं, इस साल की शुरुआत भी मौजूदा सरकार ने ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करके की। फिर कृषि विभाग में एसडीओ-एडीओ के 524 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा भी रद्द करने का फरमान निकाल दिया। नये साल के शुरुआती 4 दिनों में ही 3 परीक्षा रद्द हो गई। प्रशासनिक नाकामी, फर्जीवाड़े व घोटाले इस सरकार की निशानी बन चुके हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश 2014 से पहले हुड्डा सरकार के समय रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर, अपराध और नशे में सबसे आगे हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम खाली पड़े सभी सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे।

खराब कानून-व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई बेरोजगारी

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की खराब कानून-व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई बेरोजगारी है। अगर आपराधिक घटनाओं खासकर चोरी-लूट-छिनैती जैसे अपरधों के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जाए तो नतीजा स्पष्ट आयेगा कि ज्यादातर अपराधियों के पास रोज़गार का कोई साधन नहीं है। हर महकमे में हजारों पद खाली पड़े हैं। शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया, स्कूल बंद कर दिये, गरीबों के हित की योजनाओं को बंद कर दिया। महंगाई, बढ़ती बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी से प्रदेश के युवा पहले ही परेशान हैं और बीजेपी-जेजेपी सरकार हर दिन कोई न कोई तुगलकी फरमान ला कर उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है।