MP Deepender Hooda statement: ग्रुप ए,बी,सी की सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा ख़त्म करने का फैसला रद्द करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

0
435
MP Deepender Hooda statement

आज समाज डिजिटल, रोहतकः

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज रोहतक के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने आज महम हलके के गाँव खरक जाटान और सुखपुरा चौक के पास ओल्ड पॉवर हाउस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सुखपुरा चौक के पास आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सांसद ने कहा कि खिलाड़ी हरियाणा की पहचान हैं।

Read Also: Self Help Groups Make Women Self Reliant: स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

HCS-HPS पद छीनने के बाद अब खिलाड़ियों को ग्रुप ए,बी,सी नौकरियों से भी वंचित करने की तैयारी में सरकार MP Deepender Hooda statement

MP Deepender Hooda statement

उन्होंने हाल ही में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों का कोटा खत्म करने के हरियाणा सरकार के फैसले पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे खिलाडिय़ों में मायूसी छा गई है। इस फैसले से खेल और खिलाड़ी दोनों को बड़ा नुकसान होगा। हुड्डा सरकार की ‘पदक लाओ-पद पाओ’ खेल नीति से 750+ खिलाड़ियों को नियुक्तियां मिली थी।

BJP-JJP सरकार ने धीरे धीरे इस नीति को भी राजनीति की भेंट चढ़ा दिया। दुर्भाग्य। की बात है कि HCS-HPS पद छीनने के बाद अब उन्हें ग्रुप ए,बी,सी नौकरियों से भी वंचित करने की तैयारी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने खेल और खिलाड़ी विरोधी इस फैसले को तुरंत रद्द करने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री आनंद सिंह दाँगी, विधायक शकुंतला खटक, विधायक भारत भूषण बतरा, बलराम दांगी मौजूद रहे।

Read Also: विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने गांव खेड़ी रायवाली में आयोजित मधुर मिलन समारोह में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत,चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन भी रहे मौजूद Madhur Milan Ceremony Held In Raiwali

हरियाणा की खेल नीति को देश भर में मिसाल MP Deepender Hooda statement

MP Deepender Hooda statement

उन्होंने बताया कि हुड्डा सरकार के समय शुरू की गई हरियाणा की खेल नीति को देश भर में मिसाल माना जाता था। मेडल प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सीधे डीएसपी व अन्य पदों पर नौकरियां मिलने के कारण प्रदेश के युवाओं ने खेल में करियर बनाने का नया जुनून तैयार हुआ था।

जिसका परिणाम ये हुआ कि ओलिंपिक, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश की झोली में डाले और पूरी दुनिया में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। लेकिन हरियाणा सरकार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी की नौकरियों में खेल कोटा खत्म कर न केवल खिलाडिय़ों को आत्मविश्वास को तोडऩे का काम किया है बल्कि उनके भविष्य पर भी कुठाराघात किया है।

READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी MP Deepender Hooda statement

MP Deepender Hooda statement

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सांसद ने कहा कि रंगों का यह उत्सव वसंत ऋतु की खुशबू से भी परिचय कराता है। रंगों के इस पावन त्यौहार पर दीपेन्द्र हुड्डा ने परीक्षा में व्यस्त छात्र-छात्राओं, फसल काटने की तैयारी कर रहे किसानों और पत्रकार बंधुओं को बधाई देकर सभी की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Read Also: खत्री युवा संगठन और से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित: Organized A camp For Making Learning Driving License Of Students

Read Also: जनता की आवाज मंच नगर निगम व अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करेगी: Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

Connect With Us : Twitter Facebook