- मुख्य आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार
Madhya Pradesh Crime, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में 3 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार किया गया है। रीवा रेंज के डीआईजी साकेत पांडे ने यह पुष्टि की है। मऊगंज के एएसपी अनुराग पांडे ने बताया कि घटना 24 नवंबर की है और मुख्य आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है। पीड़िता और उसके परिवार ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: British MP Bob Blackman: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले अस्वीकार्य, ब्रिटेन भी करे हस्तक्षेप
पीपीपी मॉडल के तहत संचालित की जाती है एंबुलेंस
पुलिस के मुताबिक जिस जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है वह राज्य सरकार द्वारा गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को आपातकालीन सेवा प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत संचालित की जाती है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का निधन, सड़क हादसे में हुए थे घायल
मां के साथ नाना-नानी के घर रहती है पीड़िता
एएसपी अनुराग पांडे ने बताया कि पीड़िता अपनी मां के साथ मऊगंज में नाना-नानी के घर रहती है। 24 नवंबर को उसकी चचेरी बहन ने उसे एंबुलेंस में साथ चलने के लिए कहा। एंबुलेंस एक मरीज को देखने के बाद वापस आ रही थी। इस बीच चचेरी बहन एंबुलेंस से रास्ते में उतर गई, वहीं पीड़िता तीन लोगों के साथ वाहन में आगे चली गई।
तीन लोगों में से एक पीड़िता का दूर का रिश्तेदार था। इसके बाद एंबुलेंस में सवार लोग उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां दूर के रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि बाकी लोग पहरा दे रहे थे। बाद में पीड़िता को उसके घर के पास वाहन से छोड़ दिया गया था।
ये भी पढ़ें: United Nations News: संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग में भारत फिर चयनित