Aaj Samaj (आज समाज), MP CM Oath Ceremony, भोपाल: मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली। उज्जैन दक्षिण सीट से मोहन यादव विधायक हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई सहित कई केंद्रीय मंत्री व बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने डॉक्टर मोहन यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉक्टर मोहन यादव जैसे ही शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे, चौतरफा मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव वीर राणा ने शपथ ग्रहण की कार्रवाई शुरू करवाई। बता दें कि मोहन यादव मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री हैं।
देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम बने
मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक जगदीश देवड़ा और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जगदीश देवड़ा, पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे।
यह भी पढ़ें: