Aaj Samaj (आज समाज), MP Chhatisgarh Voting Percent, भोपाल/रायपुर: छत्तीसगढ़ के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 90 में से 70 सीटों और मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को कई जगह गोलीबारी व अन्य छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। दोनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है। मध्यप्रदेश में सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम करीब छह बजे थमी। राज्य में शाम पांच बजे तक 71.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 20 सीटों पर 68.15 फीसदी वोटिंग हुई।
- कांग्रेस-बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं चुनाव
मुरैना में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर इस बार जनता अपना फैसला सुना सकती है। इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है, वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम है। मुरैना हिंसा पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने कहा कि घटना गुरुवार देर रात हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि हिंसा का चुनाव से कोई संबंध नहीं हैै।
मध्यप्रदेश: युवती ने मलेशिया से आकर डाला वोट
मध्यप्रदेश के खंडवा में मलेशिया से एक युवती वोट डालने आई थी। महरोज शेख नाम की इस युवती ने शहर के परदेशीपुरा शासकीय उर्दू माध्यमिक शाला में अपना वोट डाला और कहा कि मतदान के प्रति हर किसी को सजग रहना चाहिए। सभी को अपने मताधिकार का उपयोग कर एक अच्छी सरकार चुनने में मदद करनी चाहिए। राज्य के ही सीहोर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता समीउल्लाह ने मतदान किया। उन्होंने भी सबसे मतदान की अपील की।
मुरैना व भिंड जमकर पथराव व गोलीबारी, छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी का जवान शहीद
मध्यप्रदेश के मुरैना और भिंड में जमकर हिंसा हुई है। कहीं फायरिंग तो कहीं मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा उम्मीदवार पर गोली चला दी। महू में तलवारबाजी हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उधर छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशाली मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने मतदान दल को निकालते समय आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसमें आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। इसके अलावा के कांकेर जिले में नक्सलियों ने आगजनी की, चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे फेंके और जियो टॉवर में आग लगा दी व सड़क पर पेड़ काटकर रास्ता रोक दिया।
छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी करना चाहती है बीजेपी
छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं बीजेपी भी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। बीजेपी ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्ष तक राज किया है। दूसरे चरण में राज्य में 958 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं एमपी में 2,533 उम्मीदवार मैदान में थे।
यह भी पढ़ें :