MP Chhatarpur News: 100 रुपए के हथौड़े के लिए 4 लोगों ने गंवाई जान

0
68
MP Chhatarpur News 100 रुपए के हथौड़े के लिए 4 लोगों ने गंवाई जान
MP Chhatarpur News : 100 रुपए के हथौड़े के लिए 4 लोगों ने गंवाई जान

Madhya Pradesh Chhatarpur District News, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश में 100 रुपए के हथौड़े के चक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। घटना छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा थाना अंतर्गत कुरार्हा गांव की है। यहां 10 साल से एक कुआं बंद पड़ा था और उसमें घटना का शिकार हुए लोगों में से किसी का हथौड़ा गिर गया था। ये लोग हथौड़े को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन फिर बाहर नहीं निकल पाए। चारों की दम घुटने से मौत हो गई। इनमें तीन एक ही परिवार के हैं।

  • कारीगर के हाथ गिर गया था हथौड़ा

गांव में चल रहा था मकान निर्माण का काम

कुरार्हा गांव के गुरार मोहल्ले में एक मकान के निर्माण का काम चल रहा था और इस दौरान एक हथौड़ा कारीगर के हाथ से छूटकर पास में मौजूद कुएं में गिरा गया। 45 वर्षीय कारीगर मुन्ना कुशवाह, हथौड़ा निकाले के लिए कुएं में उतर गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मकान मालिक शेख बशीर (60) भी कुएं में उतरे। उसके वापस नहीं आने पर शेख असलम पिता शेख बशीर (37) और भतीजा अल्ताफ (21) भी एक-एक कर नीचे कुएं में नीचे उतर गए। चारों के वापस न आने पर वहां चीख-पुकार मच गई।

डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया

ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इस बीच लोगों ने कुएं में बेहोश पड़े लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। कुछ देर में मौके पर पहुंची लोकल पुलिस की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के घर और गांव में मातम पसर गया है। एक साथ 4 लोगों की मौत से सभी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि 10 साल पहले कुंए को बंद कर दिया गया था। इससे उसमें जहरीली गैस बन रही थी।