Jalandhar News : सांसद चन्नी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती

0
45
सांसद चन्नी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती
सांसद चन्नी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती

12 अगस्त को होगी सुनवाई

Jalandhar News (आज समाज), जालंधर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद बने चरनजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए इसपर 12 अगस्त को सुनवाई करने का फैसला किया है।

याचिका दायर करते हुए स्थानीय निवासी गौरव लूथरा ने एडवोकेट मनित मल्होत्रा के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि जालंधर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरते हुए उन्होंने बहुत सी जानकारियां छुपाई थी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में हुए खर्च का भी सही ब्योरा आयोग को नहीं सौंपा है। जिसपर हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को अगली सुनवाई की घोषणा की है।

अमृतपाल सिंह के खिलाफ भी दायर हो चुकी है ऐसी ही याचिका

खडूर साहिब से आजाद सांसद बने अमृतपाल सिंह के खिलाफ भी ऐसी ही याचिका दायर हो चुकी है। जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमृतपाल के जेल में रहते हुए उनकी चुनावी सभाओं के लिए खर्च किसने किया। ऐसे कोई जानकारी चुनाव आयोग को नहीं सौंपी गई। सांसद अमृतपाल के खिलाफ भी केस की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है।