Aaj Samaj (आज समाज),MP Brijendra Singh Left BJP, नई दिल्ली : हरियाणा के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार (10 मार्च) को भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे के बारे में जानकारी दी। इस्तीफे के बाद बृजेंद्र सिंह अपने पिता और भाजपा नेता चौधरी बिरेंद्र सिंह के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली।
बृजेंद्र ने भाजपा छोड़ने का लिया फैसला
हालांकि अभी उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भाजपा में ही रहेंगे। उनकी जॉइनिंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर अजय माकन ने बताया कि वह एक पब्लिक मीटिंग में कांग्रेस जॉइन करेंगे।
चर्चा है कि हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। इसमें बृजेंद्र सिंह की टिकट कटने या फिर उनकी इच्छा के मुताबिक सीट न मिलने की संभावना है। इसके कारण बृजेंद्र ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया है।
- Child Development Minister Kamlesh Dhanda : आरपीएस की अपूर्वा को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया सम्मानित
- Maha Shivratri : शिवरात्रि का कार्यक्रम देखने गए युवक पर चाकू से किया हमला,युवक की हुई मौत
Connect With Us: Twitter Facebook