• आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श

 

Aaj Samaj (आज समाज),Pran Prtishtha of Shri Ram Lala, पानीपत : करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार देर सायं जिला सचिवालय में विभिन्न अधिकारियों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित शोभायात्रा को लेकर विचार विमर्श किया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से एक गैर राजनीति कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है कि सभी राजनीतिक दल एक मंच पर इस धार्मिक उत्सव के गवाह बनेंगे।

 

खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था निशुल्क

उन्होंने कहा कि यह पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और उसकी पूर्व संध्या पर पानीपत में 21 जनवरी को शोभा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पानीपत के लिए भी गर्व की बात है कि सभी संस्थाएं स्वयं अपनी भागीदारी कर रही हैं। शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं की ओर से खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था निशुल्क रूप से की जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। बैठक में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया, एडीसी वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप कुमार एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी के अलावा विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook