Amritsar News : सांसद औजला ने उठाया वाघा बॉर्डर ट्रेड खोलने का मुद्दा

0
78
सांसद औजला ने उठाया वाघा बॉर्डर ट्रेड खोलने का मुद्दा
सांसद औजला ने उठाया वाघा बॉर्डर ट्रेड खोलने का मुद्दा
1965 व 71 की जंग के बाद भी व्यापार बंद नहीं हुआ था : औजला
Amritsar News (आज समाज)अमृतसर: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने संसद में वाघा बॉर्डर ट्रेड खोलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 1965 और 1971 की लड़ाई के बाद भी यह ट्रेड बंद नहीं किया गया था लेकिन अब बालाकोट अटैक के बाद इसे बंद कर दिया गया ।  जबकि यह अमृतसर में रोजगार के लिए रीढ़ की तरह काम करता है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जीरो आवर में वाघा बॉर्डर ट्रेड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर जहां से पाकिस्तान के साथ सालों से व्यापार किया जा रहा था उसे बालाकोट अटैक के बाद 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाने के बाद  बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह बेहद पुरातन ट्रेड है क्योंकि पाकिस्तान के साथ सामाजिक और ऐतिहासिक तौर पर उनका सभ्याचार एक ही है। जब ट्रेड खुला था तो इंपोर्ट के लिए 500 के करीब ट्रक रोजाना आते थे। लेकिन बालाकोट अटैक के बाद इसे बंद कर दिया गया जिससे तकरीबन 10 हजार लोग बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो इंडस्ट्री लगाने की बात की जा रही है वहीं पहले से चल रहे व्यापार और रोजगार को बंद किया जा रहा है। व्यापार बंद होने से ट्रक वाले, वर्कशाप का काम करने वाले सब बेरोजगार हो गए।