सांसद संजय भाटिया को संघर्ष मोर्चा ने जन समस्याओं बारे ज्ञापन सौंपा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सांसद संजय भाटिया को 10 मई की मीटिंग बारे 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा । सांसद भाटिया ने संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि मंडल के साथ जन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक विमर्श करके 10 मई को लघु सचिवालय में होने वाली संयुक्त मीटिंग में हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने फ्लाई ओवर के नीचे सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा करते हुए निर्माण जल्द शुरू कराने की बात कही।
दोनों ओर की सर्विस रोड पर नरक बना दिया
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर ने सांसद संजय भाटिया को बताया कि किस तरह एनएचएआइ व नगरपालिका ने जीटी रोड़ के दोनों ओर की सर्विस रोड पर नरक बना दिया है। पिछले 3 वर्षों से खस्ताहालत सर्विस रोड़ पर खड्ढे करके व गन्दे पानी की निकासी न करके जनता का जीना दूभर कर रखा है। एनएचएआइ ने दिल्ली से पानीपत साइड की सर्विस रोड़ पर भवनों के साथ बिजली के तारों का नाला बना कर गलत प्लानिंग की है। इस कारण सड़क से गन्दे पानी की निकासी कभी भी नही हो पाएगी।
समस्या सुनने के लिए न तो कभी प्रशासक मिलता है और न ही कभी जिला पालिका आयुक्त
सड़क का लेवल 3 फुट नीचे करके और सड़क की मिट्टी को एनएचएआइ ने कहीं बेच कर घपला किया है। वहीं नगरपालिका सर्विस लेन की टाइलों को बेच कर खा गई है। इन दोनों घपलों की जांच होनी चाहिए। जीटी रोड पर एनएचएआइ ने फ्लाई ओवर के बाद लाइटें भी नहीं लगाई, लोग रात को अंधेरे में भटकते रहते हैं। इसी तरह बदहाली के शिकार नगरपालिका कार्यालय में जनता की समस्या सुनने के लिए न तो कभी प्रशासक मिलता है और न ही कभी जिला पालिका आयुक्त के दर्शन होते हैं।
नगरपालिका ने आज तक कोई प्रोपोजल भी नहीं बनाई
नगरपालिका ने दोनों ओर की सर्विस रोड पर टाइलों का फर्श बनाना है, सीवर बनाना है, लेकिन इसके लिए नगरपालिका ने आज तक कोई प्रोपोजल भी नहीं बनाई। फ्लाई ओवर के नीचे सार्वजनिक शौचालय न होने से महिलाओं व पुरुषों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष मोर्चा सुनील दत्त,नरेश जौरासी,अनिल पांचाल,जय प्रकाश बेनीवाल,विजेंदर धीमान, पूर्व पार्षद जय भगवान शर्मा, मैनपाल रोहिल्ला, पूर्व पार्षद सत्य भूषण आर्य, बंटी धीमान, राकेश अरोड़ा, दिलबाग निम्बडिया, एडवोकेट दया नन्द पंवार, तेजभान पांचाल, शिव चरण खटीक, ईश्वर सिंह आदि शामिल थे।