कहा- ओम प्रकाश चौटाला का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का प्रतीक
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के 5 बार सीएम रहे ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए आज हिमाचल के हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर सिरसा पहुंचे। अनुराग ठाकुर ने सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाऊस पर जाकर पूर्व सीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। अनुराग ठाकुर ने चौटाला परिवार से मुलाकात की और विशेष रूप से अभय चौटाला से गहरी संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का निधन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणिय क्षति है। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का प्रतीक था, और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में बनी रहेंगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द नए सिरे से होगा सीईटी, 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे