सांसद तिवारी ने लिया मोरिंडा में निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का जायजा

0
341
MP And Former Union Minister Manish Tewari
MP And Former Union Minister Manish Tewari

दिनेश मौदगिल, Ludhiana News: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा शहर मोरिंडा में निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का आज जायजा लिया गया।

ये भी पढ़ें : आयुष स्वास्थ्य शिविर में जांचा 313 लोगों का स्वास्थ्य

अधिकारियों से निर्माणकार्य में तेजी लाने को कहा

जहां उनके साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज के कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि इसे लोगों की सेवा में समर्पित किया जा सके। सांसद तिवारी ने बताया है कि 22 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से इस रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जो क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग थी। हालांकि रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं पर, हलका खरड़ के इंचार्ज विजय शर्मा टिंकू ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए इस विकास प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व चेयरमैन पवन दीवान, एसडीएम मोरिंडा जसवीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरियां, चेयरमैन खेतीबाड़ी विकास बैंक दर्शन संधू, उप चेयरमैन शुगर मिल मोरिंडा सुखविंदर सिंह मुंडियां, जसमेर सिंह, नार सिंह चौधरी, राकेश बग्गा पार्षद, शमशेर सिंह भंगू, राजेश सिसोदिया, हरपाल बवनाड़ा, हरजीत सिंह ढोलन माजरा, हरमन सिंह भंगू, जसमेर सिंह, गुरजीत मुंडियां राजी पार्षद, धर्मपाल थंमन, सुखविंदर सिंह काका पार्षद, तेजी डूमछेड़ी, कुलदीप सिंह ओइन्द पीए मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद के कारण अपने पिता को गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या

ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में हुई पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें : जैव विविधता पर हुई प्रतियोगिताएं

Connect With Us: Twitter Facebook