MP Amritpal Singh (आज समाज), चंडीगढ़ : खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह का सोशल मीडिया एक्स पर बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात रहे कि खालिस्तानी विचारधारा का समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखी अमृतपाल सिंह पिछले काफी समय से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। जेल में रहते हुए ही उसने सांसद चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजयी रहा।
अमृतपाल सिंह पिछले दिनों सांसद पद की शपथ के लिए जेल से चार दिन के पैराल पर आया था। इसी बीच अमृतपाल ने एक्स पर अपना बयान जारी करते हुए सीआईएसएफ की निलंबित महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की है। उसके द्वारा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने को बहादुरी वाला काम बताया है। अमृतपाल सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की जमकर तारीफ की है।
आखिर क्या है मामला
ज्ञात रहे कि मंडी से सांसद पद का चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद कंगना रनौत जब दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रवाना होने के लिए मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंची तो जांच के दौरान सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था। इसके तुरंत बाद कुलविंदर कौर एयरपोर्ट की गैलरी में पहुंची और ऊंची आवाज में बताया कि आखिर उसने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा। इसके बाद कुलविंदर कौर को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी थी।