MP Accident: ग्वालियर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, चार लोगों की मौत, 12 जख्मी

0
106
सड़क हादसे में कार सवार होटल संचालक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में कार सवार होटल संचालक की मौत, एक घायल
  • अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने आ गई एक भैंस 
  • मृतकों में एक नाबालिग और दो महिलाएं शामिल

Madhya Pradesh Accident, (आज समाज),भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह के मुताबिक दुर्घटना जिले के घाटीगांव के जाखोदा में कल देर रात हुई। अचानक एक भैंस के ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने आने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह पलट गई। यात्री ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए थे। मृतकों में एक नाबालिग और दो महिलाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : India Jamaica News: भारत ने जमैका को 60 टन चिकित्सा सहायता भेजी

औषधियों की जड़ें खोदने गए थे हताहत 

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (SP Dharamveer Singh) ने बताया कि घायलों को जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम 4 बजे शतावरी वन औषधियों की जड़ें खोदने के लिए पाई खो गांव गए थे। वापस गांव आते समय ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। एसपी धर्मवीर सिंह (SP Dharamveer Singh) ने बताया, हादसे की सूचना मिलने पर हमने तुरंत अपनी बचाव टीम मौके पर भेजी।

ये भी पढ़ें : Bengaluru Techie Suicide: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास, भाई अनुराग गिरफ्तार

3 दिसंबर को बस पलटने से 24 से अधिक लोग घायल हुए 

छिंदवाड़ा जिले के चौरई इलाके में इससे पहले 3 दिसंबर को एक बस पलटने से 24 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 7.30 बजे चौरई में 46 यात्रियों से भरी बस पलट गई थी। हादसा चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ और इसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस के मुताबिक, अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकाला और अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी

ये भी पढ़ें : Chief Secretaries Conference: प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे