- मृतकों में 7 आंध्र प्रदेश के रहने वाले
Truck-Tempo Traveller Accident, (आज समाज), भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में दो सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं। जबलपुर जिले में एनएच-30 पर सिहोरा के पास आज सुबह एक ट्रक ने मिनी बस (टेंपो ट्रैवलर ) को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गलत दिशा से हाईवे पर जा रहा था ट्रक
दुर्घटना के बाद जबलपुर के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना (Collector Deepak Kumar Saxena) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे। दीपक कुमार सक्सेना के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। भक्त महाकुंभ में गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के संगम – त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद लौट रहे थे।
मैहर में कंचनपुर गांव के पास हुआ हादसा
दूसरा हादसा मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुआ यहां एक अज्ञात वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एसयूवी प्रयागराज में महाकुंभ से इंदौर लौट रही थी। मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। महाकुंभ श्रद्धालुओं से जुड़ी ऐसी दुर्घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है। सोमवार को आगरा के एक दंपत्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जब उनकी कार महाकुंभ से लौटते समय एक ट्रक से टकरा गई।
13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ, 26 फरवरी तक चलेगा
विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था। यह 26 फरवरी तक चलेगा, जिस दिन महा शिवरात्रि मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 9 फरवरी तक 44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। सोमवार को शाम 4 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई, जिसमें 10 लाख से अधिक कल्पवासी (गंगा के तट पर एक महीने तक रहने वाले श्रद्धालु) और 91.94 लाख तीर्थयात्री शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Mumbai News: छत्तीसगढ़ एटीएस ने रायपुर पुलिस के साथ मुंबई से 3 बांग्लादेशी गिरफ़्तार किए