फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान का फर्स्ट लुक : Movie Vikram Vedha

0
948
Movie Vikram Vedha
Movie Vikram Vedha

Movie Vikram Vedha

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:

Movie Vikram Vedha : फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। वहीं सैफ एक दमदार पुलिसवाले बने हैं। सैफ से पहले ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उनका वेधा के रोल में पहला लुक जारी किया गया था. इसे फैंस ने खूब पसंद भी किया था।
अब फैंस का इंतजार हुआ खत्म! फिल्म विक्रम वेधा से ऋतिक रोशन के बाद सैफ अली खान का फर्स्ट एंड हॉट लुक सामने आ गया है। इस लुक को देखने के बाद आप इम्प्रेस न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता। सैफ अली खान अपने फर्स्ट एंड हॉट लुक में रफ एंड टफ नजर आ रहे हैं। इस रफ एंड टफ लुक में दमदार अंदाज में दिखेंगे।

Also Read : करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन, जाने मजेदार किस्से : Karan Singh Grover’s Birthday

ऋतिक रोशन ने शेयर किया सैफ अली खान का फर्स्ट लुक

सैफ अली खान का फर्स्ट लुक को ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में सैफ अली खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए हैं। सैफ अली खान के हाथ में घड़ी और आंखों पर चश्मा है। सॉल्ट एंड पेप्पर बियर्ड के साथ सैफ इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘विक्रम। मैं सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक के साथ काम कर रहा हूं। एक साथी जिन्हें मैं सालों से सराहता आया हूं। यह एक ऐसा एक्सपीरियंस होगा जिसे मैं याद रखूंगा। इंतजार नहीं कर सकता।’

Movie Vikram Vedha
Movie Vikram Vedha

करीना कपूर खान फ़िदा हुई

Movie Vikram Vedha
Movie Vikram Vedha

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान भी सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पर काफी फ़िदा हुई हैं। करीना ने सैफ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘पति पहले से भी ज्यादा हॉट लग रहे हैं। मैं इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकती।’

सैफ अली खान ने कहा 

अपने रोल के बारे में सैफ ने कहा था सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में विक्रम में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘विक्रम एक बहुत मजबूत, सफल और समझदार आईपीएस अफसर जैसा है। वो बहुत डायनामिक और ताकतवर है।’ विक्रम में सैफ अली खान के फर्स्ट लुक को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि सैफ अली खान की बात बिलकुल एक्सएक्ट थी।

Movie Vikram Vedha

Also Read : गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ क्यों केस दर्ज हुआ : Gangubai Kathiawadi

Also Read : बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में किया गंगूबाई काठियावाड़ी की एक्टिंग : Aaliyah’s Style Copy Video Of Girl

Connect With Us : Twitter Facebook