बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ कानूनी पचड़े में फंस गई है। राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी उनके द्वारा लिखी गई है। इसी मुद्दे को लेकर याचिकाकर्ता भारती ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि एसिड अटैक पीड़ित की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी के एक लेखक के रूप में उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।भारती द्वारा दायर मुकदमे में यह दावा किया गया है कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए एक विचार/स्क्रिप्ट की कल्पना की थी, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से उन्होंने ‘ब्लैक डे’ रखा था और फरवरी 2015 में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ इसे पंजीकृत कराया था।अपनी याचिका में भारती ने कहा कि वह अपनी इस परियोजना पर काम कर रहे थे और इस संदर्भ में उन्होंने कलाकारों और निर्माताओं से भी मुलाकात की, जिनमें फॉक्स स्टार स्टूडियो भी शामिल है।
याचिककर्ता ने फिल्म ‘छपाक’ के प्रोड्क्शन हाउस को भी यह कहानी सुनाई थी। जब भारती को यह पता चला कि यह फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार द्वारा बनाई जा रही है, तब उन्होंने निर्माताओं से इस बात की शिकायत की, लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अपनी याचिका में भारती ने उन्हें श्रेय देने और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक ‘छपाक’ की रिलीज रोकने की मांग की है।फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस मामले में क्रिमिनल और सिविल दोनों तरह का मुकदमा अदालत में दर्ज करवाया गया है ।