मौसा ने किया चार साल की बच्ची का अपहरण

0
359
मौसा ने किया चार साल की बच्ची का अपहरण
मौसा ने किया चार साल की बच्ची का अपहरण
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर में सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक चार साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम किसी अज्ञात ने नहीं, बल्कि बच्ची के मौसा ने दिया है। सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता की पत्नी आपसी कलह में उससे नाराज़ होकर मायके चली गई। तो आरोपी ने अपनी साली की बेटी अपहरण कर लिया और बच्ची के परिजनों को फोन कर कहा कि पहले उसकी पत्नी से बात करवाओ और फिर बच्ची को ले जाओ। बच्ची के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

पत्नी से बात करा देना और आयशा को साथ ले जाना

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में महेश चौधरी ने बताया कि वह मूल रूप से शिव नगर, नेपाल जिला महेंद्रनगर वार्ड 10 का निवासी है और हाल में वह पानीपत सेक्टर 29 पार्ट – वन पानीपत में रहता है। उसकी 4 साल की बेटी आयशा का 18 मई की सुबह 11 बजे फ्लोरा चौक से उसके साढू (पत्नी का जीजा) नरेश कंवर उर्फ हैदर मूल निवासी बिहार ने अपहरण कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी साढू दिनेश ने मॉडल टाउन निवासी रिश्तेदार को फोन करके कहा कि वह आयशा को लेकर जा रहा है। उसकी पत्नी से बात करा देना और आयशा को साथ ले जाना। इतना कहने के बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया और अभी तक ऑन नहीं किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook