आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Mouni Roy Viral Video): छोटे और बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली बालीवुड अभिनेत्री मौनी राय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और अपने फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी खास दोस्त दिशा पाटनी के साथ कुछ बोल्ड फोटोज साझा की हैं और बिकिनी बॉडी दिखातीं दोनों एक्ट्रेसेज का याराना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। मौनी इन दिनों मियामी में हैं और उन्होंने वहां बीच पर दिशा पाटनी के साथ फोटोज शेयर किए हैं।

फैंस को बेहद पसंद आ रहा मौनी का दिलकश अंदाज

फैंस को बेहद पसंद आ रहा मौनी का दिलकश अंदाज

मौनी इन दिनों मियामी में हैं और उन्होंने वहां बीच पर दिशा पाटनी के साथ फोटोज शेयर किए हैं। दोनों एक्ट्रेसेज एक दूसरे को टक्कर भी देती नजर आ रही हैं। बीच किनारे बिकिनी लुक के वीडियो में मौनी समुद्र की लहरों के बीच में से आती हुई बेहद खूबसूरत नजर आ रही रही हैं। उनका दिलकश अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।

यूजर कर रहे जमकर तारीफ, उन्हें याद आया गाना

मौनी राय के वीडियो व फोटो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं। उनका लुक देखकर यूजर्स लगातार लाइक्स व कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही हार्ट और फायर इमोजी के जरिए मौनी के लुक की प्रशंसा कर रहे हैं। कुछ यूजर को उन्हें देखकर फेमस सॉन्ग ‘समुंदर में नहा के और भी…’ याद आ रहा है। यह गाना 1983 में आई फिल्म ‘पुकार’ का है और इसे अमिताभ बच्चन और जीनत अमान पर फिल्माया गया था।

दिश पाटनी के साथ मौनी की बॉन्डिंग देखकर…

दिश पाटनी के साथ मौनी की बॉनिडंग देखकर लग रहा है कि दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के काफी क्लोज आ गई हैं। दोनो अभिनेत्रियां एक दूसरे के तस्वीरें देखकर कॉम्पलिमेंट दे रही हैं। मौनी के बीच वीडियो पर दिशा ने भी कमेंट सेक्शन में ‘हॉट’ लिखा है। बता दें कि 90 के दौर में एक्ट्रेसेज का लुक ट्रेंड बना था। उस दौरान उनका हेडबैंड हिट हो गया था।

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection Day 38: लगातार बुलंदियां छू रही ‘पठान’, हिंदी में कलेक्शन करने वाली सबसे बड़ी मूवी बनी